रायपुर – छ ग बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी दाऊ राम रत्नाकर ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के नेता व छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर रत्नाकर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया और उन्होंने इस दुख की घड़ी पर कुदरत उनके परिवार को सहने की शक्ति दें कहा।
छ ग बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी दाऊ राम रत्नाकर
श्री रत्नाकर ने जोगी जी का निधन को छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया।इन्होंने कहा कि छ ग राज्य के गठन और विकास पर उनका स्मरणीय योगदान रहा है।वे बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे,वे कुशल राजनीतिज्ञ एवम् प्रशासक के रूप में राज्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।