रायपुर – विगत दिवस प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रशासनिक सलाहकार ए के सिंह,सेवानिवृत उप संचालक,संचालनालय मछली पालन विभाग,इंद्रावती भवन नया रायपुर की अनुशंसा के आधार पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा ए आर जाटव कार्यपालन अभियंता,छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड बस्तर संभाग जगदलपुर को बस्तर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।संघ के प्रदेश सचिव किशोर पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ए आर जाटव को बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बस्तर संभाग के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन – प्रशासन के समक्ष पहल करने में सहायता मिलेगी। श्री जाटव के मनोनयन पर संघ के गजाधर साहू, के पी श्रीवास, एच बी अंसारी, टी यू हाशमी,श्रीमती मंजू ठाकुर,बिहारी पटेल,श्याम लाल साहू, एस आर जाटव,सुरेश सिंह एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।