स्वास्थ विभाग ने कोरोना पोसिटिव मरीज के ख़िलाफ़ महामारी एक्ट की कार्यवाही करने सरकंडा थाने को दिया आवेदन

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 15 अगस्त 2020। मरीज की कोरोना पोसेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी अस्पताल में भर्ती न होने व घर से बाहर भाग जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही करने बाबत आवेदन आज सरकंडा थाने को दी है।

आदर्श अभिषेक गली न 3 जायसवाल किराना ,जबड़ापारा निवासी व्यक्ति कल जिसकी कोरोना रिपोर्ट पोसेटिव आई थी। जिन्हें इसकी सूचना उनके मोबाइल न 8789804126 पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7 बजकर 32 मिनट ने दे दी गई थी। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग ने जब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने संजय शुक्ला ने अपने 87704966613 से कॉल किया तो मरीज ने होम कोरन्टीन में ही रहने की बात कहकर कॉल काट कर मोबाइल बंद कर दिया।

आज स्वास्थ्य विभाग की टीम 108 एम्बुलेंस के साथ जब उसे लेने घर गई तो मकान मालिक द्वारा मरीज के कंही बाहर चले जाने की जानकारी मिली। परन्तु मरीज शहर में ही था शाम 7 बजकर 8 सेकेण्ड में उसका मोबाइल चालू हुआ। जो लोकेशन बिलासपुर बता रहा था । मकान मालिक व मरीज के द्वारा गलत जानकारी व सहयोग न करने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के खिलाफ महामारी एक्ट दर्ज कर कार्यवाही करने का आवेदन सरकंडा थाने में दिया गया है।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close