खुशियों की उड़ान……. ‘रोटरी क्वींस’ एवं ‘कदम ए स्टेप फॉरवर्ड’ सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 बिलासपुर12 जनवरी 2021।रोटरी क्वींस एवं कदम ए स्टेप फॉरवर्ड सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में “*खुशियों की उड़ान*” कार्यक्रम का आयोजन किया

गया। जिसमें अटल आवास, राज किशोर नगर,बिलासपुर एवं आस पास निवासरत बच्चों के साथ रंग बिरंगी पतंग, मिठाइयां, केक, गुब्बारे के साथ यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

         कदम से आंचल जैन एवं रोटरी कि शिल्पी चौधरी ने बताया कि साल की शुरुआत होते ही दोनों ही सामाजिक संस्थाओं ने निर्णय लिया कि मकर संक्रांति का यह कार्यक्रम को यादगार बनाया जाए । इसलिए अटल आवास राजकिशोर नगर के में निवासरत एवं स्मृति स्पोर्ट्स में खेल रहे करीबन 60 से 70 बच्चों के साथ मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आकर्षक ग्राउंड को बैलून के माध्यम से सजाया गया ,सभी बच्चों को पतंग दिया गया , जिसे संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर पतंगबाजी भी की । जहां बच्चों ने पतंग भी उड़ा कर काफी मजाक किया इसके पश्चात संस्थाओं द्वारा केक खाने की सामग्री के साथ इस पर्व को मनाया एवं सभी बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक इसमें भाग लेकर बहुत मौज मस्तियां की ।

         रोटरी क्लब की सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह, क्षमा सिंह,स्वाति श्रीवास्तव, श्रद्धा खंडूजा कदम से प्रांजली शर्मा, यश मित्तल, साक्षी, रिया, मनीषा, लक्ष्मी, स्मृति स्पोर्ट्स एवं राजकिशोर नगर से तनवीर सिंह छाबड़ा, संजय जैन, राकेश राठौर, अलका राठौर, चंचल जैन, पूर्वा छाजेड़ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close