फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों की हत्या व पांचवीं अनुसूची का पालन करने के सम्बंध में प्रदेश बसपा के दिशानिर्देश पर छ ग में एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया।
बलौदाबाजार/ बिलाईगढ़ 30 मई 2021 । छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों की हत्या व पांचवीं अनुसूची का पालन करने के सम्बंध में प्रदेश बसपा के दिशानिर्देश पर छ ग में एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया।
बहुजन समाज पार्टी ने आदिवासियों के ऊपर हुए गोली काण्ड, फर्जी मुठभेड़ की कड़ी निंदा करती है।और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी करती है।जिसके अंतर्गत मा. श्याम टण्डन केंद्रीय प्रतिनिधि व प्रदेश महासचिव बसपा छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में बिलाईगढ़ विधानसभा इकाई बहुजन समाज पार्टी द्वारा पूरे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक साथियों ने अपने अपने परिवार के साथ मास्क लगाकर तख्ती में फर्जी मुठभेड़ बन्द करे व 5 वी अनुसूची का पालन करें लिखकर विरोध प्रदर्शन किया।