मस्तूरी पुलिस ने सप्ताह भर के अंदर 3 तीन अपहृत बालिकाओं को सकुशल बरामद किया ,एसपी ने की प्रशंसा
बिलासपुर 21 नवम्बर2020। मस्तुरी पुलिस द्वारा बालक बालिकाओं के प्रकरणों में अति संवेदन शीलता प्रगट करते हुए हमेशा त्वरित कार्यवाही की गई । जिसका परिणाम हुआ कि गुमशुदा व अपहृत बालक बालिकाओं को सकुशल बरामद किया जा सका है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपहृत बालक बालिकाओं को ढूढ़कर उनके परिजनों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया था।
इसी कड़ी में मस्तूरी पुलिस ने अभियान के तहत नवंबर महीने में एक सप्ताह के भीतर 3 अपहृत बालिकाओं को सकुशल ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री से दो बालिका तथा ग्राम भदौरा से एक बालिका गुम हुए थे जिसमें परिजनों के द्वारा मस्तूरी थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था इन प्रकरणों में *अपराध क्रमांक 472 / 19, 451 / 20, 486 / 20 धारा 363 भारतीय दंड संहिता पंजीबद्ध किया गया था* । मामले की विवेचना की जा रही थी। इन प्रकरणों में नाबालिग बालिकाओं को ढूंढने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर (ग्रामीण) श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पांडेय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मस्तूरी पुलिस टीम ने बालिकाओं के मिलने के संभावित जगह पर सर्च अभियान चलाया साथ ही मुखबिर भी सक्रिय किया गया। इस दौरान तीनों बालिकाओं के संदर्भ में सूचना मिली जिन्हें क्रमशः कागजनगर आंध्र प्रदेश, बलौदा बाजार, तथा जांजगीर चांपा से सकुशल ढूंढ निकाला गया तथा उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव,भुरेदास,प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप आरक्षक प्रेमशंकर बंजारे,बसन्त मानिकपुरी, अफाक खान, मुकेश राय तथा कृष्ण कुमार महिलांगे की सराहनीय भूमिका रही है।
Live Cricket
Live Share Market