बिना लाइसेंस के घर मे रखकर अवैध फटाका बेचने वाले व्यापारी के विरुद्ध तोरवा पुलिस ने की कार्यवाही
बिलासपुर 12 नवम्बर 2020। रिहासी इलाके में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से फटाका बेचने वाले व्यापारी पर तोरवा थाना ने आज विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही कर फटाका जप्त किया है।
तोरवा थाना क्षेत्र के हेमुनगर में लालचंद डोडेजा पिता वातूमल डोडेजा उम्र 51 वर्ष बिना लाइसेंस के घर मे अवैध फटाका रख कर बेच रहा था। जिसकी खबर मुखबिर के माध्यम से तोरवा पुलिस को हुई । जिस पर थाना प्रभारी परवेश तिवारी ने तत्काल टीम भेज कर कार्यवाही की । जंहा से आरोपी के पास से बिना लाइसेंस के 3 काटून में फटाका रखा पाया गया। जिसे पुलिस ने जप्त की जिसकी मूल्य 25000 के लगभग है। आरोपी के विरुद्ध 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत तोरवा पुलिस ने कार्यवाही की है।
Live Cricket
Live Share Market