जर्जर सडकों के निर्माण के लिखित आश्वासन के बाद आज भीम आर्मी ने प्रदेशाध्यक्ष ने अपना भूख हड़ताल खत्म किया
सारंगढ़ 12 नवम्बर 2020। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े की अध्यक्षता में सारंगढ को जोड़ने वाले तीनों मुख्य सड़क बिलासपुर से सारंगढ,रायपुर से सारंगढ, रायगढ़ से सारंगढ इन तीनो जॉर्जर सड़क मार्गों के तात्काळ सुधार को लेकर भीम आर्मी ने 17 अक्टूबर 2020 को परसदा बड़े से सारंगढ तक 15 किमी की पैदल मार्च निकल कर सारंगढ एसडीएम नंदकुमार चौबे को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर 15 दिन के अंदर जर्जर सड़क की सुधार के लिए समय दिया था। लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क सुधार में किसी भी प्रकार का शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्य नही किया गया । जिससे आक्रोश होकर भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के नेतृत्व में 9 नवम्बर 2020 को सारंगढ ब्लाक कमेटी के साथ सारंगढ नगरपालिका के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे।
जिन्हें आज सारंगढ तहसीलदार जगतराम सतरंज, जूनियर इंजीनियर बी एस भदौरिया ,पीडब्ल्यूडी एसडीओ आदित्या ग्रोवर आदि अधिकारियों ने जर्जर सड़क के शीघ्र निर्माण का लिखित आश्वासन दिया और भूख हड़ताल में बैठे सभी लोगों को जुस पिला कर आंदोलन खत्म कराई गई। जिसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सहित सभी सदस्य ने अपना भूख हड़ताल खत्म किया।
ज्ञात हो कि सारंगढ से परसदा तक के सड़क को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने और हरदी से सारंगढ व सारंगढ से दानसारा तक का तीनों जर्जर मुख्य सड़क मार्ग को दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने का लिखित अस्वासन प्रशासन द्वारा भीम आर्मी को दिया गया है। इस अस्वासन के बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सहित हड़ताल में बैठे सभी सदस्यों ने अपना भूख हड़ताल आज खत्म कर दिया है।
Live Cricket
Live Share Market