बिलासपुर 07 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत शहर में प्रतिदिन 4 मोबाइल यूनिट के माध्यम से शहर के चिन्हित 96 स्थानों में से वर्तमान में 48 स्लम क्षेत्रो के मरीजो को लाभ मिल रहा है।
नूतन चौक में यूनिट एक के इंचार्ज डॉ बीपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के माध्यम संचालित इस यूनिट की रोस्टर चार्ट निर्धारित कर हर रोज सुबह 8 से 3 बजे तक यह वेन स्लम एरिया के एक निश्चित स्थान पर भेजा जाता है। यँहा वर्तमान में प्रतिदिन 80-100 मरीज इस यूनिट में अपनी इलाज कराने आ रहे है। यह यूनिट पूर्णतः आधुनिक उपकरणों से युक्त है।
राही निषाद ( मरीज )
जंहा मरीज़ो की बीपी, शुगर ,ईसीजी, ब्लड, यूरिन आदि सभी टेस्ट आवश्यकता पड़ने पर की जा सकती है। इस यूनिट में मरीजो को नि शुल्क दवाइयों की वितरण की भी सुविधा दी गई है। तथा अति गंभीर मरीजो को देखने के पश्चात इसके माध्यम से सिम्स अथवा जिला चिकित्सालय में रिफर भी किया जा रहा है। हर मोबाइल यूनिट में 5 लोगो का स्टॉफ दिया गया है, जिसमे 1 डॉक्टर, 1नर्स, 1फार्मासिस, 1लेब टेक्नीशियन, 1 वेन ड्राइवर। वर्तमान में 4 मोबाइल यूनिट शहर को मिला है , 4 और अभी आना बाकी है। जिसके आ जाने से 96 स्लम एरिया पूरा कवर कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री की इस योजना से गरीब ,मजदूर परिवार के लोग को बहुत राहत मिली है। पहले इन्हें अपनी बीमारियों का इलाज करने के लिए आने सभी काम को छोड़कर घर से बहुत दुर हॉस्पिटल जाना पड़ता था लेकिन इस योजना से अब इन्हें हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं घर के नज़दीक ही मिल रही है। जिससे अब ये लोग बहुत खुश नजर आ रहे है।