-दो नाबालिक बालिकाओं को पचपेड़ी पुलिस ने परिजनों को सौंपा
मस्तूरी 7 नवंबर 2020 बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना अंतर्गत दिनांक 03.11.2020 को नाबालिक बालिका उम्र 15 वर्ष पता ग्राम केवटाडीहटांगर अपने घर बिना बताए कही चली गई थी दिनांक 02.11.2020 को नाबालिक बालिका उम्र 14 वर्ष पता ग्राम सुकुलकारी अपने घर वालो को बिना बताए कहीं चली गई थी।
दोनो के परिजनों के रिपोर्ट पर गुम इंसान व अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजय धुव , नगर पुलिस अधीक्षक, चकरभाठा, सुनील डेविड के मार्ग दर्शन में थाना पचपेडी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर नावालिको की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया जो नाबालिक बालिकाओं को रेलवे स्टेशन बिलासपुर एवं नया बस स्टेण्ड बिलासपुर से बरामदगी किया तथा थाना पचपेड़ी लाकर विधिवत नाबालिको के परिजन को सुपुर्द किया गया।
Live Cricket
Live Share Market