संविलियन की तिथि को लेकर मस्तूरी बी ई ओ को सौंपा ज्ञापन
छोटेलाल साहू की रिपोर्ट मस्तूरी 5 नवंबर 2020 विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय मस्तूरी में एलबी संवर्ग के शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि के स्थान पर cgschool पोर्टल में कूटरचना कर संविलियन तिथि को अंकित करने का कार्य कराया जा रहा था, जिससे अहित को देखते हुए पूरे शिक्षक LB संवर्ग में आक्रोश था। जिसके विरोध में आज विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी के अनुपस्थिति में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.एक्का जी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मस्तूरी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीईओ से जानना चाहा कि उक्त कार्य के संबंध में किसी उच्च कार्यालय का लिखित आदेश है क्या। बिना किसी सक्षम कार्यालय /अधिकारी के आदेश के कार्य कराये जाने के स्थिति मे संबंधित जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी के विरुद्ध विधि संगत दंडात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होने की बात कही गयी। इस संबंध में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी टण्डन सर जी के द्वारा बताया गया कि कार्य को अभी रोक दिया गया है एवं उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन मांगने की बात कही गयी। ज्ञापन सौपने वालों में अध्यक्ष राजेश सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष सुनील चौधरी , सचिव सूरज क्षत्री, जिला पदाधिकारी रोहित प्रजापति , सुचित्र सिंह चंदेल, सनत पांडेय, अर्जुन सूर्या सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संवर्ग के साथी उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market