बिलासपुर 01 नवंबर 2020। नाबालिक लडक़ी को बहला फुसला कर रतनपुर के पास के एक गांव में ले जा कर शादी का झांसा दिया व उसके अकेलेपन का फायदा उठा कर आरोपी ने उसके साथ ज़बरदस्ती बलात्कार किया। जिसे आज सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर मुरुमखदान खमतराई से गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने सरकंडा थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराई की 28 अक्टूबर को सरकंडा निवासी धर्मेंद्र यादव पिता फेकूलाल यादव 18 वर्ष ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ रानीगांव के पास के एक गांव ले कर गया और वंहा शादी का झांसा देकर व उसके सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ खेत मे जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया। और रात भर उसे अपने साथ खेत मे ही रखा रहा । सुबह घटना की जानकारी किसी को न देने को धमकी दे कर पीड़िता को उसके घर छोड़कर खुद भाग गया।
नाबालिक पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने घटना की जानकारी तात्काळ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी सरकंडा निमिषा पाण्डेय को दी। तथा उनसे निर्देश प्राप्त कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन शुरू की गई। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुरुमखदान खमतराई में छुपा हुआ है । जंहा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।