मस्तूरी 1नवम्बर 2020बिलासपुर जिले के अंतर्गत तालूका विधिक सेवा तथा जनपद पं0 मस्तुरी के संयुक्त तत्वाधान में ई- मेधा केन्प का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभाग के अंतर्गत संचालित अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को योजना से संबंधित सामाग्रियों का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरस्वती सायकल योजना के तहत शास उ.मा. शा.क.मस्तूरी की कक्षा 9 वी की छात्राए कु प्रिया एवं कु. संजना सूर्यवंशी एक-एक सायकल, शास. पूमा.शा.बा मस्तूरी एवं शास क.प्रा शा. मस्तूरी के छात्र कमशः गोलू कुशवाहा एवं विद्या केंवट को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, शासपू. मा शा.बा.एवं शास.क.प्रा.शा.मस्तूरी के छात्र कमश माहिर मधुकर एवं कुश्वेता यादव को निःशुल्क गणवेश योजना के तहत यो-दो सेट गणवेश, एवं इसी प्रकार शास. पू.मा. शा.बा.मस्तूरी के छात्र पुष्पेन्द्र साहू एवं आशीष को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में सूखा राशन (चांवल,दाल,नमक, तेल, अचार एवं बड़ी) प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह लहरे, तहसीलदार श्री मनोज खांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ए.बी.ई. ओ. श्री आर.पी.एक्का शैक्षिक समन्यवक मस्तूरी श्री सुचित्र चंदेल एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति दुर्गावती कंवर, एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।