बिलासपुर 30 अक्टूबर 2020।कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। जिस गति से देश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ रही है । वैसे- वैसे संक्रमण की जांच के लिए किये जाने वाले टेस्टो की संख्या भी बढ़ाई गई और आज 30 हजार कोविड टेस्ट कर रिकॉर्ड कायम किया है।
सिम्स की सिम्स माइक्रो बायोलॉजी विभाग में वैरोलॉजी कोविड टेस्टिंग लैब में डॉक्टर सागरिका प्रधान की अगुवाई में डॉक्टर रेखा गोनाडे और डॉक्टर एकता अग्रवाल की दिशा निर्देशन पर आरटी पीसीआर टेस्ट की जा रही है। कोविड माहमारी के इस दौर में जितनी महत्वपूर्ण हैं इलाज है , उतना ही महत्वपूर्ण कोविड मरीजो का टेस्ट भी है । सिम्स की मेडिकल टीम ने बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्याओं को देखते हुए टेस्ट की गति को बढ़ाया और मेडिकल स्टॉफ की कमी से जूझते हुए भी सिम्स की लैब तीन शिफ्ट में कोरोना टेस्ट जारी रखा । जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि आज ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने से कोरोना मरीजो की पहचान कर उनका संही समय पर इलाज किया जा सका।
सिम्स की माइक्रोबायलॉजी विभाग में डॉ सागरिका प्रधान की देख रेख व अगुवाई में 1 अगस्त को आरटी पीसीआर टेस्ट शुरू किया गया था। जिनकी मेहनत व लगन से आज 30 अक्टूबर तक 30 हजार टेस्टिंग पूर्ण कर एक बडा रिकार्ड कायम किया गया है। जिसके लिए वे एवं उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है । जिनकी मेहनत व लगन से यह संभव हो सका है।
साथ ही इस सफलता में सिम्स प्रबंधन, डीन डॉक्टर तृप्ति नागरिया, हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पुनीत भारद्वाज , कॉरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर आरती पांडे ,समन्वयक डॉक्टर सुजीत नायक एवम् समस्त चिकित्सक व सिम्स हॉस्पिटल स्टाफ का भी योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा।