2 नवंबर एवं 3 नवंबर को कोषालय बंद फेडरेशन के आह्वान पर 11 सूत्री मांगो को पूरा कराने शासन का ध्यान आकर्षित करने कोषालय बंद कोषालय बंद होने से राजकीय कोष का काम बाध्य होगा और राज्य शासन को 2 दिन ट्रेजरी बंद रहने से वित्तीय नुकसान होगा

 

 रायपुर 29 अक्टूबर 2020 – छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की लंबित 11 मांग पत्र पर 15 दिवस पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी को सूचना देकर 1 नवंबर राज्योत्सव अवकाश के दिन सत्याग्रह कर राज्यपाल को ज्ञापन देने जिसमें अलग-अलग फेडरेशन के सहयोगी घटक संगठन के प्रतिनिधि लगभग 100 की संख्या में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मांसक लगाकर राज्यपाल भवन में ज्ञापन सौंपेंगे lll दिनांक 2 एवं 3 नवंबर को प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर के अपने लंबित मांग जिसमें प्रमुख रुप से लंबित महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की राशि, वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने, और लिपिको एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगति सहित 11 मांग पत्र पूर्व में ही विधिवत 15 दिवस पूर्व सूचना कार्यक्रम प्रस्तावित होने की सूचना शासन को दे दी गई है lll अभी वर्तमान कैबिनेट की बैठक में भी कर्मचारी निर्णय नहीं हुआ है lll छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों को विश्वास है कि 1 नवंबर के दिन मानo मुख्यमंत्री जी कुछ घोषणा कर्मचारी हित के लिए करेंlll जिसमें राज्य सरकार की ओर से दीपावली का तोहफा के रूप में कर्मचारी हेतु कोई निर्णय होlll छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि उक्त मांगों के पूर्ति हेतु फेडरेशन का समर्थन करते हुए 1 तारीख को संघ पदाधिकारी रायपुर स्थित धरना स्थल पर उपस्थित रहेंगे और 2 एवं 3 नवंबर को फेडरेशन द्वारा निर्धारित सामूहिक अवकाश पत्र में सामूहिक अवकाश का फॉर्म भरकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने राज्य के सभी कोषालय के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे उन्होंने आगे बताया कि कोषालय बंद रहने से राजकीय कोष का कार्य प्रभावित होगा एवं छत्तीसगढ़ शासन को वित्तीय हानि होगी lll उक्त फॉर्मेट निकाल कर कोषालय के कर्मचारियों से सामूहिक अवकाश का फार्म भरवा लिए गए हैं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने प्रदेश के सभी कोषालय के कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कर्मचारी एकता का परिचय देते हुए अपनी जायज मांगों के लिए फेडरेशन का समर्थन देकर आंदोलन को सफल बनाने अपील किया है lll

अपील करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष हरीश कुमार, उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चोरिया, प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, संघ के संरक्षक शशिकांत झा, चवन प्रकाश साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू, प्रांतीय प्रवक्ता रूपेश कुमार साहू, प्रांतीय प्रचार सचिव द्वारिका वस्त्र कार, प्रांतीय सचिव गंभीर नेताम, प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रांतीय सह सचिव लेख राम साहू, प्रांतीय सह सचिव त्रिभुवन लाल ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष रायपुर गोविंद राम बसोने, संभागीय अध्यक्ष जगदलपुर मनु लाल यादव, जिला अध्यक्ष जगदलपुर अविनाश पांडे, जिला अध्यक्ष कोंडागांव रामनाथ भू आर्य, जिला अध्यक्ष कांकेर गौरव द्विवेदी, जिला अध्यक्ष सूरजपुर संगीत कुमार, जिला अध्यक्ष बलरामपुर संदीप पाल, जिला अध्यक्ष जसपुर मृत्युंजय सिंह, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर सुशील कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष कोरिया राहुल मिश्रा, जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार खेम सिंह ध्रुव, जिला अध्यक्ष गरियाबंद वेद प्रकाश, जिला अध्यक्ष बालोद के आर नेताम, जिलाध्यक्ष रायगढ़ विनोद कुमार सोनी, विनोद देवांगन, गोपाल सिंह साहू, रामाधीन साहू, केशराम सिन्हा, इत्यादि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close