बिलासपुर 23 अक्टूबर 2020। एसईसीएल में स्टाफ नर्स के पद पर नोकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी करने वाला फरार आरोपी को आज सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सिरगिट्टी, आदर्श नगर निवासी रोज मिंज से आरोपी तरुण भारी पिता किशन भर्ती उम्र 35 वर्ष निवासी धनपुरी, शहडोल (मध्यप्रदेश) ने बिलासपुर एसईसी एल में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर ₹3,00,000 लेकर धोखाधड़ी किया था। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थिया द्वारा 20 फरवरी 2020 को थाना सिरगिट्टी में दर्ज कराई गई थी। जिसमे अपराध क्रमांक 124/20 धारा 420 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की जांच में जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया है व इसी तरह रायपुर,अंबिकापुर में भी घटना कारित कर चूका हैं। रिपोर्ट दर्ज के बाद से पुलिस लगातार इसके पता साजी में लगी रही। जिसे मुखबिर सूचना पर आज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ट्रेन में बैठकर नागपुर भागने के लिए सवार हो चूका था। जिसे तोरवा पुलिस ने बड़ी ही सजगता से पकड़ कर गिरफ्तार किया है।
उक्त प्रकरण में तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ,हरि शंकर पटेल, शोभित, गोविंद शर्मा, सत्य पटले, अविनाश आदि पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।