मरवाही 23 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ शासन के गृह, जेल, लोक निर्माण एवम पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम बचरवार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि पिछले 20 सालों से इस अंचल के विकास को कुछ लोगो ने षड्यंत्र पूर्वक रोके रखा और आज जब कांग्रेस पार्टी की भूपेश बघेल जी की सरकार ने विकास को गति देने के उद्देश्य से नये गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का निर्माण कर उसे मूर्त रूप देना चाहते है। तो भाजपा और उनकी बी टीम उसे रोकने के नियत से घालमेल कर उस विकास को रोकने का षडयंत्र कर रहे हैं।
श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे भाजपा के इस मंसूबे को ध्वस्त करते हुये कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर ध्रुव को विजयी बनाये।
चुनावी सभा को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी अर्जुन तिवारी ने भी संबोधित किया।
सभा मे अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, रमेश साहू, जीवन राठौर (जनपद उपाध्यक्ष), शेखर त्रिपाठी, संतोष राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।