बिलासपुर 23 अक्टूबर 2020। महिला संबंधी होने वाले अपराधों के लिए बिलासपुर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा सभी थानों को सख्त निर्देशित किया गया है कि वे महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता ले व अपराधियों की गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार का डिनाई ना करे।
इसी निर्देशो का पालन करते विगत दिनों सिविल लाइन थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 354/20 धारा 376 भदवि का अपराधी शेरू उर्फ इस्तिखार मिर्जा पिता मिर्ज़ा कलीम बेग जो कि विगत 5 महीनों से फरार चल रहा था । और पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। सिविल लाइन पुलिस की टीम द्वारा लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। तभी साइबर सेल व तकनीकी सहायता की मदत से आरोपी के ठिकाने की जानकारी प्राप्त हुई। और उसकी घेराबंदी कर उसके ग्राम-कैथौली, जिला सुल्तानपुर( उत्तरप्रदेश ) में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे, उप0 निरीक्षक मनोज पटेल, उप निरीक्षक ईशा ओगरे, आरक्षक संजीव जांगड़े, आरक्षक जय साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।