बिलासपुर 21 अक्टूबर 2020। कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग द्वारा संभाग के सभी कलेक्टरों एवं संभागीय अधिकारियों को कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश जारी किया गया है।
जारी निर्देश के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना तथा हाथ धोना अनिवार्य है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक करने तथा डिलवरी पाॅईन्ट्स जैसे राशन दुकान, पेट्रोल पम्प, आबकारी दुकान, इत्यादि में नागरिकों से कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का क्रियान्वयन समुचित रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।