रकबा कटौती के विरोध में भाजपाईयों ने दिया एक दिवसीय, सौपा ज्ञापन
मौसम साहू कांकेर 07 अक्टूबर 2020 प्रदेश सरकार द्वारा गिरदावरी के नाम पर किसानों के साथ किए जा रहे रकबा कटौती के विरोध में भाजपा पार्टी ने पुराना बस स्टैण्ड में एक दिवसीय धरना देते हुए जमकर कोसा है, वहीं उन्होने कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है जो 1800 के धान 2500 में खरीदने से पहले 15 क्विंटल खरीदी से बचने का प्रयास कर रही है। भाजपाईयों ने प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया ने बताया कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में गिरदावरी कार्य करवा रही है, उसके नाम से किसानों के नाम पर जितना रकबा है, उस रकबे में से मेढ़ जो बनता है उस मेढ़ के रकबे काटा जा रहा है, किसी का पम्प हाऊस है बीच में उसको काटा जा रहा है, किसी ने नाली निकाला है पानी के लिए उसको काटा जा रहा है, ऐसी घिनौनी हरकर करते हुए रकबा कम कर धान खरीदी करे तो किसानों के साथ अन्याय कर रहे है, इस अन्याय को लेकर भाजपा पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है, अगर भूपेश सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो भाजपा पार्टी रोड़ की लड़ाई लड़ेगी। महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने बताया कि कांग्रेस सरकार किसानों को समर्थन मूल्य देने की बात कहते रहे पर खरीदी के इतने माह बाद पूरा मूल्य अब तक नहीं दे पाएं है, जिसके विरोध में हम भाजपा पार्टी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के भले के बारे में सोचकर बिल लागू कर रही है पर राज्य के किसान विरोधी सरकार इसका विरोध कर रही है।
भाजपाईयों की मांगे
धान के कीमत की कुल राशि एकमुश्त किया जावे। प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदे जाए। एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू किए जावे। दो वर्ष के बकाये बोनस का भूगतान शीघ्र किया जावे। धान का रकबा कम करने का कवायद बंद हो। भंडारण –परिवहन के नाम पर अब किसानों की प्रताणना न हो। पीड़ीत किसानों को मुआवजा दिया जाए।
Live Cricket
Live Share Market