खबर का असर न्यायधानी बिलासपुर जाने वाली सड़क को बनाने की मिली मंजूरी, ढेका से पामगढ़ मार्ग तक बनाने 23 करोड़ 72 लाख की मिली स्वीकृति,जल्द बनेगी सड़क – टेंडर जारी।।
रायपुर/ बिलासपुर 07 अक्टूबर 2020 – आप सभी वाकिफ हैं कि पिछले कई सालों से न्यायधानी बिलासपुर जाने वाली सड़क पामगढ़ से ढेका तक बहुत जर्जर हो गई है।इस मार्ग से गुजरने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मार्ग पर जानलेवा गड्ढे बन गए हैं जिस पर आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।इसकी दयनीय स्थिति को लेकर विगत कई माह से हमारे हरिभूमि के वरिष्ठ संवाददाता और ग्लोबल 36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर ने अख़बार और पोर्टल के माध्यम से कई बार खबर प्रसारित किया था और खबर का असर हुआ जिस पर लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए उक्त मार्ग में ढेका से पामगढ़ मार्ग तक लगभग 28 किमी की बनाने 23 करोड़ 72 लाख की लागत यह मार्ग बनेगा।जिसका टेंडर भी दिया जा चुका है लेकिन को रोना के कारण आबंटन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।गौरतलब है कि बिलासपुर न्यायधानी,व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर,स्कूल,कोचिंग संस्थान होने के कारण इस मार्ग में रायगढ़, सारंगढ़, सरसीवा,भटगांव,शिवरीनारायण,जांजगीर,अकलतरा अंचल के लोग आवागमन करते हैं।इस रोड का सही होना नितांत आवश्यकता थी,जर्जर सड़क को बनाने अंचल वासियों ने काफी लंबे अरसे से मांग कर रहे थे जिनकी मांग पूरी हो गई है अंचल के लोगों सहित आवागमन करने वालों ने तत्काल सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।