कोरोना से बचने दी जानकारी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं दिया काढ़ा
मौसम साहू दुर्गूकोंदल 07 अक्टूबर 2020 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए जहां लोग घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वही आयुर्वेदिक औषधालय कोदापाखा के स्वास्थ्य टीम लगातार अपनी सेवाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर पर व अन्य स्थानों पर दे रहे हैं इसी क्रम में 6 अक्टूबर को आयुर्वेद ग्राम कोदापाखा में होम आइसोलेशन में रह रहे, व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधि व त्रिकटु चूर्ण का 15 दिनों के लिए वितरण कर जागरूकता का पंपलेट दिया।
होम आईसोलेशन के महत्व को समझाते हुए आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. केव्ही वेणु गोपाल ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक घर -घर, गांव -गांव में कोविड-19 के जागरूकता का पंपलेट वितरण हमारे दल के द्वारा किया जा रहा है। कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने सुपोषण होम आइसोलेशन हाथ धुलाई के महत्व, आस पास पाए जाने वाले पोषक पदार्थों की जानकारी, मास्क की उपयोगिता, समाजिक दूरी की अनिवार्यता, सेनीटाइजर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। होम आइसोलेशन में व्यक्ति को यदि बुखार सर्दी खांसी सांस लेने में तकलीफ शरीर में दर्द तथा सुनने अथवा श्वास शक्ति की कमी जैसे लक्षण दिखाई दें तो वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दे सकते हैं, जिससे उनके बचाव का उपाय तत्काल किया जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में कर्मचारी सविता कोमरे, सोनाराम नेताम, जगदीश मरकाम का सहयोग रहा।
Live Cricket
Live Share Market