फेसबुक पर महिला को अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी , तमनार पुलिस ने किया FIR दर्ज

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 रायगढ़11 सितंबर2020। थाना तमनार में आज एक महिला द्वारा उसके दूर के रिस्तेदार *विष्णु प्रसाद सा पिता पित्तो सा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरहाखाई थाना लेफ्रिपड़ा जिला सुन्दरगढ उड़िसा* द्वारा माह जनवरी 2020 से लगातार फेसबुक पर फोटो वायरल कर अश्लील कमेंट एवं मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

        पीडिता बताई कि रिस्तेदार होने के नाते *विष्णु सा* से मोबाइल पर बातचीत होता था पर विष्णु प्रसाद सा जब गंदे इरादो से बातचीत करने लगा तो महिला उससे बातचीत करना बंद कर दी । उसके बाद विष्णु सा महिला के पति व रिस्तेदारों को गंदे-गंदे मैसेज और जान से मारने की धमकी देने लगा और महिला के फोटो को फेसबुक में फेक अकाउंट बनाकर अपलोड कर गंदे-गंदे कमेंट्स करने लगा । लगातार ऐसे कमेंट से परेशान होकर आखिरकार पीडिता द्वारा आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध धारा 509,509(ख) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close