प्राईवेट विद्यार्थीयों की परीक्षा की स्थिति स्पष्ट करे विश्वविद्यालय प्रशासन : एबीवीपी
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू कांकेर – आज आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भानुप्रतापपुर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राईवेट विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । नगर मंत्री गौरव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की वैकल्पिक प्रक्रिया प्रारम्भ न होने के कारण छात्र- छात्राओं में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है, जिससे रोजगार सम्बन्धी एवं विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कनिष्का राजपूत ने बताया कि यूजीसी द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितम्बर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा का आयोजन पूर्ण करना है परंतु अभी तक इस दिशा में कोई भी सार्थक कदम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है। एबीवीपी द्वारा जल्द से जल्द परीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई । ज्ञापन सौंपने में गौरव शर्मा, कनिष्का राजपूत,आकाश शर्मा,कुणाल,लक्ष्मीकांत, देवेश शुक्ला और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Live Cricket
Live Share Market