बिलासपुर 04 सितंबर 2020। सिम्स हॉस्पिटल में रोज बड़ी संख्याओं में संदेही अपनी कोरोना जांच कराने आ रहे है। उसके बाद जांच की रिपोर्ट लेने उन्हें बार बार सिम्स के चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसके लिए सिम्स प्रबंधन ने लोगो की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किया है । जिस पर लोगो को अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर व सेम्पल दिनाँक लिखकर व्हाट्सएप करना होगा उनकी रिपोर्ट उन्हें सिम्स प्रबंधन द्वारा व्हाट्सएप से भेज दी जाएगी।
इसके लिए सिम्स प्रबंधन द्वारा शैलेंद्र सिंह मोबाइल नंबर – 8349339959 जारी किया गया है। आपको अपना डिटेल्स इसी नंबर पर सिम्स प्रबंधन को व्हाट्सएप करना होगा। और आपकी कोरोना जांच की रिपोर्ट वापस आपके दिए हुए मोबाइल न पर व्हाट्सएप से सिम्स द्वारा भेज दी जायेगी।