कई अलग अलग मामलों में सरसीवा पुलिस ने कि कार्यवाही।।
बलौदाबाजार – सरसीवा पुलिस ने शनिवार को कई अलग अलग मामलों में अपराध कायम किया है।पहला मामला अवैध शराब का जिसके तहत अप.क्र. 259/2020 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के मामले का है मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु लेकर जा रहा है कि सूचना पर स्टाफ एवं गवाह के साथ तत्काल मौका घटना स्थल पेंड्रावन झुमका मोड़ के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मो.सा. एक्टिवा क्रमांक सीजी 13 यूजी 4806 के चालक निर्मल रात्रे को रोककर मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर एक 05 लीटर क्षमता वाली जरीकेन अंदर 05 लीटर महुआ शराब एवं 01 लीटर क्षमता वाली पानी बाटल में 01 लीटर महुआ शराब कुल 06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 600/ रुपए को रखना पाए जाने से आरोपी को शराब रखने संबंधी कागजात पेश करने हेतु नोटिस देने पर आरोपी द्वारा किसी प्रकार की कोई कागजात पेश नहीं करने पर उक्त शराब एवं मो.सा. एक्टिवा क्रमांक सीजी 13 यूजी 4806 को आरोपी निर्मल रात्रे पिता मंगलदास रात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन गाड़ापाली थाना सरसीवा को कब्जे में लेकर विधिवत जप्ती बनकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दूसरा मामला अप.क्र. 260/2020 धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.08.2020 को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धोबनी निवासी हरिकृष्ण बंजारे अपने मकान में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु महुआ शराब छिपाकर रखा हुआ है की सूचना पर स्टाफ एवं गवाह साथ तत्काल ग्राम धोबनी पहुंचकर आरोपी हरिकृष्ण बंजारे के मकान की तलाशी ली गई तो जांच में घर के रसोई के अंदर दो सफेद रंग की जरीकेन मे 09 लीटर, एक सफेद रंग की बॉटल में 03 लीटर एवं दो हरे रंग की बाटल में 07 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 19 लीटर कीमती 1900/रुपए को रखना पाए जाने से आरोपी को शराब रखने पर उक्त शराब को आरोपी हरिकृष्ण बंजारे पिता समारू बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम धोबनी चौकी बेलादुला थाना सरसीवा के कब्जे के समक्ष गवाह के सामने विधिवत जप्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
तीसरा मामला अप.क्र. 261/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
कि दिनांक 01.08.2020 को बकरीद त्यौहार पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बछौरडीह का नरेश कुमार कुर्रे अपने घर परछी में रुपए पैसे का दांव लगाकर कागज पेन से सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना स्टाफ एवं गवाह सहित तत्काल मौका घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जो नरेश कुर्रे द्वारा अवैध रूप से विभिन्न अंको से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जाने से आरोपी नरेश कुर्रे पिता तुलसीराम कुर्रे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बछौरडीह थाना सरसीवा के कब्जे से एक लाइनिंगदार कागज में अंको शब्दों से लिखा सट्टा पट्टी राजधानी नई राजधानी डे लिखा हुआ सट्टा पट्टी 480/ रुपए का एवं नगदी रकम 925/रुपए, एक डॉटपेन को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया।
चौंथा मामला अप.क्र. 262/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट के मामले का है जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.08.2020 को बकरीद त्यौहार पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बछौरडीह का किशन भारती अपने घर परछी में रुपए पैसे का दांव लगाकर कागज पेन से सट्टा पट्टी लिख रहा है की सूचना पर स्टाफ एवं गवाह के तत्काल मौका घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही के गई जो मौके पर किशन भारती द्वारा अवैध रूप से विभिन्न अंको से हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जाने से आरोपी किशन भारती पिता यादराम भारती उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बछौरडीह थाना सरसीवा के कब्जे से एक लाइनिंगदार कागज में अंको शब्दों से लिखा सट्टा पट्टी अंग्रेजी में कल्याण ओपन कल्याण क्लोज राजधानी डे नाईट लिखा हुआ सट्टा पट्टी 1380/ रुपए का एवं नगदी रकम 1120/रुपए, एक डॉटपेन को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध किया गया।
Live Cricket
Live Share Market