आज के अतिथि संपादक छ ग बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम क्या कहते हैं पढ़िए उनके लेख??

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

रायपुर – एक गरीब आदिवासी से मैने कहा कि आप लोग बीजेपी को वोट देकर सरकार बना रहे हो। क्या आप लोग नहीं जानते कि बीजेपी देश के संविधान को ख़त्म करना चाहती है। क्या आप लोग नहीं जानते कि देश का संविधान है तो हम लोगों को आरक्षण मिला है, जिससे हमारे समाज के लोग आज नौकरी चाकरी में हैं। नेता मंत्री बन रहे हैं। आगे बढ़ रहे हैं। तब फिर उसने जो जवाब दिया तो मैं फिर निरूत्तर हो गया।
उसने कहा कि मैं जानता हूँ कि बीजेपी सरकार बनाकर संविधान को ख़त्म कर देगी। संविधान खत्म हो गया तो फिर आरक्षण भी खत्म हो जायेगा। फिर जब आरक्षण नहीं रहेगा तो फिर हमारे लोग क्या बाबू,क्या गुरूजी, क्या आईएस,क्या आईपीएस, क्या सरपंच, क्या विधायक और क्या मंत्री बन सकेंगे।

मै तो यही चाहता हूँ कि ऐसा ही हो। इसलिए मैं बीजेपी को वोट देता हूँ। क्योंकि जो लोग आज आरक्षण का लाभ लेकर बाबू,चपरासी,गुरुजी,पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, कमिश्नर, नेता मंत्री बन गये हैं, वो लोग तो हमको पूछबे नहीं करते हैं।
हम तो वैसे भी ग़रीबी झेल रहे हैं। तंगहाली में जी रहे हैं। खाने के लिए दाना नहीं। रहने के लिये झोपड़ी नहीं। कब हमें नक्सली आके मार जायें, कब पुलिस आके मार जाये। इसका कोई ठिकाना नहीं। हम तो कब मर जायें इसकी कोई गारंटी नहीं है।

 

हमारे लिये संविधान का होना या न होना, आरक्षण का होना या न होना ,इससे हमें क्या फर्क पड़ेगा। फर्क तो उनको पड़ेगा जो आरक्षण का लाभ उठाकर बड़े बड़े पदों पर पहुंच गये और सुविधा भोगी होकर हमारे जैसे लोगों को कीड़े मकोड़े समझते हैं। इसलिए हमको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। संविधान खत्म हो जायेगा तो वो लोग भी हमारे लेवल में आ जायेंगे, फिर उनको भी गरीबी का एहसास होगा। फिर वो हमारी गरीबी को समझेंगे। फिर हमारे साथ सिस्टम्स से लड़ने में साथ देंगे।
इसलिए मै जानबूझकर बीजेपी को वोट करता हूँ।
अब है कोई जवाब आपके पास।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close