बिलासपुर 14 जुलाई 2020। बिलासपुर नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के उप-चुनाव हेतु तैयार की गई मतदाता सूची में दावा-आपत्ति लेने का कार्य 21 जुलाई 2020 मंगलवार को शाम 4 बजे तक तारबाहर हायर सेकेण्डरी में किया जायेगा।
वार्ड क्रमांक 29 के मतदाताओं से अपील की गई है कि तारबाहर स्कूल में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें। आवश्यकता होने पर नियमानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने, नाम-पता में संशोधन किये जाने एवं विलोपन किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।