बेमेतरा 3 जुलाई 2020। बेमेतरा के ‘जय महामाया महिला स्व सहायता समूह’ ने गोबर से गमले बनाये वो भी बहुत कम दामों में लेकिन बाजार में उन्हें मिल रहा है दूगनी कीमत।
इस महिला समूहों को एक गमला बनाने में 7 रुपये की खर्च आती है लेकिन इनके बनाये हुए गोबर के गमले बाजार में 15 रुपये में बिक रही है। जिससे इनको दुगना फायदा हो रहा है। हाल ही में इन महिलाओं ने 1200 गोबर से बने गमले बेचकर 18 हजार रूपए की कमाई की है। एक गमला बनाने में 7 रूपए की लागत आती है और वह बिकता 15 रूपए में है। इस तरह से 9600 रूपए की शुद्ध कमाई।