सरपंच सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत पंड्रीपाली में शौचालय निर्माण अधूरा,पूरी रकम गबन।। 90 फीसदी लोग शौंच के लिए बाहर जा रहे हैं।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

बलौदा बाजार – प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पंडरीपाली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार से 248 एसबीएम और 248 मनरेगा के तहत कुल 496 हित ग्राहियों के लिए शौचालय निर्माण के लिए 59 लाख 52 हजार रुपये केंद्र सरकार से ग्राम पंचायत के खाते में रकम अाई थी ।

 

 

जिसे सरपंच और सचिव के द्वारा एक निजी ठेकेदार को काम सौप दिये जाने के बाद भी अभी तक शौचालय निर्माण यहाँ अधूरा पड़ा हुआ है ।

 

खासकर केंद्र सरकार के द्वारा ऐसे परिवार जो अपने घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवा सकते ऐसे गरीब तबके के लोगों के लिए शौचालय निर्माण के लिए प्रति हितग्राही के लिए 12-12 हजार रुपये शौचालय निर्माण करवाने के लिए यहां के ग्राम पंचायत के खाते में यह रकम अाई हुई थी जिसे सरपंच और सचिव के द्वारा मिली भगत कर जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के एक सचिव को ठेकेदार बना कर के गाँव के सभी हितग्राहियों के यहां शौचालय निर्माण के लिये 59 लाख 52 हजार में ठेका दे दिया गया जिस पर ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपाली में किसी हितग्राही के घर में शौचायल नही बनवाया गया।

 

 

बल्कि शौचालय बनवाने के एवज में किसी हितग्राही को 4 हजार किसी घर के हितग्राही को ₹3 हजार तो किसी घर के हितग्राही को 1000 ईटा किसी घर के हितग्राही को 5 बोरी सीमेंट किसी घर के हितग्राहियों के यहां शौचालय की छोटी दीवार खड़ी कर अधूरा छोड़ दिया गया है उसमें सीट तक नहीं बिठाया गया है तो किसी हितग्राही के घर में सिर्फ गड्ढा खुदवा कर बाकी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। इस तरह से लापरवाही,मनमानी पूर्वक कार्य करने के बावजूद जनपद पंचायत बिलाइगढ के अधिकारी आंख बन्द कर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। आपको बता दें कि किसी भी हितग्राहियों को शासन के नियमानुसार ₹12000/ नहीं दिया गया और ना ही ₹12000/ का सामान दिया गया और ना ही ठेकेदार द्वारा शौचालय निर्माण करवाया गया ।जिसके कारण उक्त ग्राम पंचायत के लोग आज भी खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं।

 

 

इस ग्राम पंचायत में 10% लोग ही अपने घरों में शाैंच कर पाते हैं बाकी 90% लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जिसका कारण मुख्य रूप से शौचालय निर्माण के लिए हितग्राहीयों को रकम नहीं मिलना बतलाया जा रहा है इस पूरे ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।एक भी घर में उपयोग में आ सके इस तरह का शौचालय नहीं बनया गया है मापदंड के अनुसार पूरे क्षेत्र में शौचालय नहीं बनाया गया है और ऊपर से दूसरी तरफ(ओडीएफ )खुले में शौच मुक्त का ग्राम पंचायत घोषित कर दिया गया है इस कार्य में भारी भ्रष्टाचारी होना सामने आया है जानकारी हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे पंडरीपाली ग्राम पंचायत में 496 नग शौचालय का ₹12000 की दर से 59 लाख 52 हजार रुपये शासन से आया था जिसे ग्राम के सरपंच एवं पंचों के द्वारा कमीशन खोरी करते हुए जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के एक सचिव स्वयं ठेकेदार बना कर मोटी रकम कमाने के लिए अपने आप ठेकेदार बन कर काम को अंजाम दिया लेकिन ठेकेदार द्वारा ठेके की रकम मिलने के बाद ग्राम के एक भी शौचालय निर्माण करने वाले हितग्राहियों को ना तो शौचालय बनवाने के लिए रकम दी गई है और ना ही उन्हें आवश्यकता अनुसार सामग्री मिली है जिसके कारण हितग्राही अपने शौचालय का निर्माण अधूरा ही छोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है की ठेकेदार अपने मनमौजी तरीके से इस शौचालय निर्माण में अाई रकम को गबन कर लिया गया है। वही उक्त ग्राम पंचायत के मोहल्ले वासियों एवं ग्राम पंचायत के (हितग्राहियों ) शिकायत कर्ताओं में भूरी बाई पति दौलत राम , सहस राम पिता दौलत राम ,एक ही परिवार के दो लोगों का शौचालय के सर्वे सूची में नाम था और शासन से (2)दो अलग अलग शौचालय निर्माण कराने के लिए 12-12 हजार की दर से रकम यहां के ग्राम पंचायत में आया था लेकिन इनको नियम के अनुसार दो शौचालय निर्माण का 24000/ हजार रुपया मिलना था लेकिन इनको ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत से दो सीट शौचालय बनवाने के लिए मात्र4000–4000 हजार रु ही दिया गया है। बाकी रकम का अभी तक पता नही ये अपने मनमौजी तरीके से किसी हितग्राही को मात्र ₹4000 तो किसी को 3500/ रुपये तो किसी को ₹3000/ तो किसी को 5 बोरा सीमेंट तो किसी को 700 नग ईटा व साथ मे पतला टीना का सिंगल दरवाजा ही मिला है इस तरह से सामान का वितरण किया गया है जिसके चलते उक्त ग्राम पंचायत के हितग्राहियों द्वारा पैसा व सामान के अभाव में शौचालय का निर्माण आज भी नहीं कर पाये है उक्त शौचालय निर्माण मैं हुए धांधली की हितग्राहियों ने शिकायत करते हुए बताया कि– शिकायत कर्ता सुख बाई पति राम सिंह, फिरतीन पति राम प्रसाद ,सम्मेलाल पति राम प्रसाद, इन तीनों हितग्राहियों परिवार को ठेकेदार द्वारा तीनो को ₹ 1 – 1 हजार रुपये के दर से 3 हजार यह कहते हुए दिया गया कि यह घर में शौचालय बनवाने का प्रथम किस्त है और गांव के पंच सरपंच व सचिव द्वारा एक रजिस्टर में दस्तखत करवा लिया lवही उक्त ग्राम पंचायत का ओमप्रकाश पिता ईश्वर ,दिलीप पिता ईश्वर, ईश्वर पिता बलराम ,इन तीनों हितग्राहियों को एक भी रुपया नहीं दिया गया है वहीं गांव के संतोष पिता खादू राम, खादू राम पिता फोटो, दोनों हितग्राहियों को 3 हजार 5 सौ रुपये दिया गया है वही सुख मति पति दयाराम ,गंगा बाई पति अक्ति राम, इन तीनों हितग्राहियों को एक एक हजार ईटा ही दिया गया है उसके बाद और कोई अन्य सामान ठेकेदार के द्वारा शौचालय का निर्माण करने के लिए नहीं दिया गया है। वहीं गांव के अघोरी पिता दयाराम को अभी तक एक भी रुपया नहीं दिया गया है वहीं गांव के बेदराम पिता फिरतू को भी शौचालय निर्माण के लिए रकम नहीं दिया गया है गांव के चंद राम पिता फिरतू ,मोहर साए पिता रामलाल, मोहन मति पति रामलाल, गिरजा बाई पति आत्माराम, गणेश राम निराला पिता बाल राम, गुरबारी निराला पति बलराम, विमला पति अमृतलाल ग्राम पंचायत पंडरीपाली के पंच ने बताया कि मुझे शौचालय बनवाने के लिए ठेकेदार द्वारा अभी तक मात्र ₹3000 ही दिए हैं और बाकी रकम अभी तक नहीं दिए जाने के कारण मेरे घर में अभी तक शौचालय नहीं बना है मैं अपने स्वयं के पैसे को लगाकर शौचालय निर्माण करूंगी वही गांव के अघोरी पिता दयाराम ,बेदराम पिता फिरतू राम, चंद राम पिता फिरतू, मोहर साए पिता रामलाल, मोहन मती पति रामलाल, गिरजा बाई पति आत्माराम ,पार्वती निराला पति जगमोहन निराला , मनमोहन, जगमोहन इन हितग्राहियों कोअभी तक एक भी रुपिये नही दिया गया है।

वही अंतू लाल पिता लहरी ,अमर सिंह पिता पंचराम, अश्वनी कुमार पिता महेतर निराला ,रामेश्वर निराला पिता लहरी ,हेतराम पिता छोटू राम, छोटू राम पिता अनंत सिंह, सीताराम पिता छोटू, उप रोहित पिता चंदवा, लकेश्वर पिता रोहित, कलाराम पिता चंदवा ,खिक बाई पिता छोटू राम ,दिलीप पिता अमृतलाल, अमर सिंह पिता पंचराम ,सुरेश पिता अमर सिह गैस राम निराला पिता बलराम गुरबारी निराला पति बलराम, उपरोक्त हितग्राहियों को अभी तक शौचालय निर्माण के लिए पहला किस्त की रकम में एक भी रुपये प्राप्त नहीं हुआ है।जिसके कारण यह के हित ग्रहियो दुवारा शौचालय का निर्माणअभी तक नही करा पाये हैं । जबकि बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अधिकारी द्वारा द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपाली को (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया है जबकि यहां शौचालय का निर्माण पूरा हुआ ही नहीं है ।

 

उक्त ग्राम पंचायत के हितग्राहियों ने इसकी शिकायत बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र देव राय गृह ग्राम जाकर के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा पहुंच करके शौचालय में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत एक स्वर में किए थे। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शौचालय में हुई धांधली की शिकायत करते हुए मांग की है कि उनके गृह ग्राम पहुंचकर प्रत्येक हितग्राहियों के घर जाकर शौचालय में हुई धांधली का सूक्ष्म जांच करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करते हुये दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जांच नहीं होने की स्थिति में पंडरीपाली ग्राम पंचायत के हितग्राहियों द्वारा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का घेराव करने की बात करते हुए सड़क तक उतरने की बात पंडरीपाली के ग्रामीणों ने की है । वर्जन– के.पी.गायकवाड जनपद पंचायत सीईओ बिलाईगढ़ मुझे भी पंडरीपाली के ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है शौचालय निर्माण में धांधली होने की जिसके लिए मैं एक नई जांच टीम गठित कर ग्राम पंचायत भेज रहा हूं जांचकर्ता द्वारा जांच प्रतिवेदन आने के बाद सख्त कार्रवाई किया जाएगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close