
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स भी इस लॉक डाउन में ट्रैफिक पुलिस की कर रहे मद्दत
बिलासपुर- राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राये भी अब ट्रैफिक पुलिस के साथ लोगो को यातायात नियमों का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस का सहयोगी के रूप में अपनी सेवा दे रही है।
कोरोना से बचने सोशल डिस्टेंसिनग बनाये रखने व मास्क लगाकर चलने के लिए लोगों को बताते हुए ट्रैफिक नियमो का पालन भी ये करा रही है।
शहर के सभी चौक चौराहों व भीड़ भाड़ एरिया में इन्हें लगाया गया है जंहा ये सभी पुलिसकर्मियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग कर रही है।

एनएसएस की छात्रा स्वाती गुप्ता बताती है कि हम सभी छात्राएं सुबह 9 बजे अपने अपने घर के पास वाले थाने में अपनी उपस्थिति देते है फिर वंहा से हमे बताया जाता है कि किस जगह में हमे अपनी सेवाएं देनी है और दोपहर 1 बजे तक संबंधी थाना क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था में रहते हुये हम अपनी सेवाये देते हैं फिर शाम 6 उपस्थित होते है और रात 9 तजे तक अपनी सेवाये देते है। प्रशासन की ओर से हमे स्पेशल ऑरेंज कलर का ड्रेस व कैप भी दिया गया है ताकि हमारी एक अलग पहचान दिख सके।