सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, सक्ती का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा
सक्ति जिला//छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी एवम् हाई स्कूल परीक्षा में शिवाजी बाल कल्याण समिति सक्ती द्वारा संचालित सबसे प्राचीन निजी विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, सक्ती का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा । विदित हो कि इस विद्यालय में हाई स्कूल परीक्षा में विद्यार्थियों में से विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तो वहीं हायर सेकंडरी में शामिल। विद्यार्थियों में से विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त किया है जिसमें हायर सेकंडरी भैया योगेश कुमार देवांगन ने 83.6% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हाई स्कूल परीक्षा में भैया मुकुंद सिंह क्षत्रिय 92.33 %अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वहीं 10वीं में द्वितीय साहिल सिदार, तृतीय हेमंत निषाद रहे तो वहीं 12 वीं में द्वितीय अस्मिता देवांगन और चंद्रप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपूरचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष नारायण सचिव मांगेराम अग्रवाल, सह सचिव कन्हैया गोयल, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल कार्यसमिति सदस्य आचार्य राजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भैया बहनों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।गौर तलब है कि सक्ती नगर में हिंदी माध्यम की सबसे पुरानी संस्था अपने श्रेष्ठ भवन एवम् वरिष्ठ शिक्षकों से युक्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सक्ती में सांस्कृतिक वातावरण में आधुनिक एवम् संस्कारित शिक्षा प्रदांन की जा रही है तथा विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी प्रशासनिक, चिकित्सक, इंजीनियर आदि महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहकर समाज जीवन में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।विद्यालय के प्राचार्य पुरन गिरी गोस्वामी व प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू ने बताया कि विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रवेश जारी है तथा तुलनात्मक श्रेष्ठ सुविधाओं के बावजूद नगर में न्यूनतम शुल्क पर हम संस्कारित और श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ।