किशन ने विधायक से कि थी आर्थिक मदद की मांग।। अर्जी के बाद भी विधायक मद से नहीं मिली सहायता।
बिलाईगढ़ – मुड़पार निवासी किशन ने बिलाईगढ़ विधायक चन्द्र देव राय से विगत दिवस उनके गृह ग्राम बालपुर जाकर लिखित में आवेदन पत्र देकर आर्थिक मदद की मांग की थी लेकिन आज पर्यन्त तक उन्हें विधायक से आर्थिक सहायता नहीं मिली है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उसकी पुत्री के ईलाज में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा खर्च अाई है उसने इलाज के लिए अपनी जमीन भी बेच दी है और बाहर से 5 फीसदी ब्याज पर ऋण राशि ली है जिसका ब्याज लगातार बढ़ता जा रहा है समय पर आर्थिक मदद नहीं मिलने से उस पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि किशन अपने परिवार सहित कमाने खाने यूपी के प्रतापगढ़ गया था उनकी सुपुत्री तनीषा उम्र 12 साल पीलिया से पीड़ित थी जहां पर यूपी में था वहां अपनी पुत्री के इलाज के लिए रकम नहीं होने से उसे 10 अप्रैल को एक निजी एंबुलेंस किराया कर 45 हज़ार 5 सौ रुपए में घर वापस आया।उसकी सुपुत्री को स्थानीय सरसीवा के चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार और यहां से मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया था।
मेकाहारा रायपुर में 2 दिन इलाज के पश्चात उसकी सुपुत्री की पीलिया से मौत हो गई।इधर मुड़पार के ग्रामीणों ने कहा कि यदि किशन को शासन प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद समय पर नहीं दी जाएगी तो गांव में चंदा लेकर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी।अतः किशन और ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के विधायक,शासन प्रशासन से जल्द ही आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि नीलकांत खटकर ने जब क्षेत्रीय विधायक चन्द्र देव राय से मोबाईल लगाया तो वे हमारे प्रतिनिधि का मोबाईल रिसीव नहीं किए। लेकिन विधायक के सूत्रों से पूछे जाने पर किसी को राहत कोष से मदद तभी मिलेगी जब मुख्यमंत्री से स्वीकृत मिलेगी। इधर बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक सनम जांगड़े ने बताया कि विधायक अपने स्वेछानुदान से पीड़ितों को तत्काल मदद कर सकते हैं इसके लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती। वहीं इस विषय पर उच्च सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी भी रकम की निकासी के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेना अनिवार्य हो गया है।