सरकंडा पुलिस ने चोरी के कई आरोपियों को पकड़ी।। थाना सरकंडा की बड़ी कार्यवाही।।
बिलासपुर – थाना सरकंडा की पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले में कई आरोपी सपड़ाए।थाना प्रभारी शनीप रात्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की उनको सूचना मिली कि 2 नाबालिग युवक द्वारा सायकल, मोबाईल चोरी कर खपाने की कोशिश की जा रही है l
सूचना को गंभीरता से लेते हुए दोनों नबालिकों से पूछताछ की गई जो साइंस कॉलेज सरकंडा, विजयापुरम कॉलोनी रोड चांटीडीह,नूतन चौक,सीपत चौक से कुल 14 नग महंगी सायकल जिसमे 03 सायकल गियर वाली 10 – 12 हज़ार वाली लिंगियाडीह शराब भट्टी,चिंगराज पारा शराब भट्टी,बबला पेट्रोल पंप सरकंडा से 06 नग मोबाईल जिसमे 01 आईफोन तथा 02 सैमसंग की महंगी मोबाईल को पाकिट मारकर चोरी करना कबूल किया।
नबालिकों द्वारा उक्त मोबाईल एवम् सायकल को मोपका, मटियारी, फरहदा में बेचना बताए जो दोनों अपचारी बालकों के घर से 04 चोरी सायकल तथा इनके साथी आरोपी अमन विश्वकर्मा से चोरी कि 01 सैमसंग मोबाईल फोन जप्त की गई,खरीददार आरोपीगण रामाश्रय सूर्यवंशी से 02 नग सायकल,रघु साहू से 04 नग सायकल,सूरज सूर्यवंशी से 01 नग सायकल एवं 03 मोबाईल फोन जिसमें 02 आईफोन,दिलहरण यादव से 01 मोबाइल फोन, गोलू दर्वे से 01 मोबाईल फोन 02 नग सायकल तथा अपचारी बालक से 01 नग सायकल कुल 14 नग सायकल एवं 06 नग मोबाईल फोन थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 165/2020 धारा 379,34 भादवि के तहत जप्त कर आरोपियों एवम् अपचारी बालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिपरात्रे,उप निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव,प्रधान आरक्षक जीतेश सिंह,आरक्षक बलबीर सिंह,प्रमोद सिंह आशीष राठौर,सोनू पाल,राकेश यादव, विनेंद्र कौशिक की अहम भूमिका रही।