
Global36garh news : शासकीय महाविद्यालय कसडोल के एन.एस.एस. सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ सिनोधा में समापन।
कसडोल 20 जनवरी 2023। स्व. दौलतराम शर्मा शास. स्नाताकोत्तर महाविद्यालय कसडोल का एन.एस.एस विशेष शिविर का ग्राम सिनोधा में सम्पन्न हुआ। 13 जनवरी से आरंभ उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. के. एस. गजेन्द्र एवं सरपंच सपना मांझी के करकमलों से हुआ। प्राचार्य महोदय ने NSS से संबंधित जानकारी स्वयं सेवकों को दिए एवं कार्यक्रम अधिकारी व्ही. टण्डन (सहा. प्रा. भौतिकी) को शिविर संचालन में कोई भी कमी नहीं होने ही हिदायत दी तथा अच्छे से अच्छा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। द्वितीय दिवस के बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रश्मिलता राकेश (पशु चिकित्साधिकारी कसडोल), तृतीय दिवस में सम्मानीय एच. के. रात्रे (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय कसडोल), चतुर्थ दिवस में कोषालय अधिकारी कसडोल से डी. के. देवांगन, पंचम दिवस में प्रो. आर. के. खाण्डेकर (शासकीय महाविद्यालय लवन), एवं छठवें दिवस हिमांशु वर्मा (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कसडोल) तथा अंतिम दिवस के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धांत मिश्रा (अध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल) उपस्थित रहे। NSS विशेष शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ए.एल. पटेल, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. वाय.के. पटेल, प्रो. संजुलता पटेल, प्रो. हेमेन्द्र पटेल, के.के. देवांगन, जितेन्द्र वर्मा, मनोज वर्मा, संतोष राय, सीमा श्रीवास, संजना केशरवानी, प्रगति नीलम खेस्स, रामचंद, छगनलाल सेन एवं NSS के स्वयं सेवक सूरज यादव, अभिषेक, प्रीतम, वीणा, फाल्गुनी, रमन मिरी, रुखमणी, रत्ना, संध्या, केशव, नेहा, द्वारिका, राहुल राज, लुकेश्वर, माया, प्रकृति, पल्लवी, ज्योति पटेल, फूलेश्वरी, आदित्य कोयल, पुखराज, मनीष एवं समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. एच. के. एस. गजेन्द्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सिनोधा में शानदार तरीके से दिनाँक 19.01.2023 को सम्पन्न हुआ तथा इसके सफल संचालन के लिए प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम अधिकारी व्ही. टण्डन सहायक प्राध्यापक को शुभकामनाएँ एवं बधाई दिए।