स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार-प्रसार के लिए 1 cg ऑन लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को महापौर ने किया पुरस्कृत 00 प्रतियोगिता में 460 लोगो ने लिया भाग 36 ने जीते उपहार खाते में 3000-3000 डाले
बिलासपुर 04 फरवरी 2021 स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार-प्रसार की दृष्टि राज्य शासन के निर्देश अनुसार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 460 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में 36 लोगो ने प्रतियोगिता जीता जिन्हें महापौर रामशरण यादव , सभापति शेख नजीरुद्दीन, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ने गुरुवार को टाउनहॉल में आयोजित पृस्कार वितरण किया और सभी को शुभकामनाएं दी ।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रचार प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 cg ऑन लाइन प्रतियोगिता का ऑनलाइन पोर्टल www.lcg. in में 19 नवम्बर 2020 से 18 जनवरी 2021 तक किया गया। पूर्व वर्षों में प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाता था कोविड-19 के संक्रमण के दौरान विद्यालयों के बंद होने के कारण ऑनलाइन आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसमें ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, संगवारी नाचा प्रतियोगिता, स्वच्छता चैंपियन प्रतियोगिता, स्वच्छता विद्यालय प्रतियोगिता, 1 cg होटल प्रतियोगिता , बाजार, हॉस्पिटल, संस्थान ,शासकीय कार्यालय ,संगवारी गोठ स्वच्छता प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया इसमें कुल 460 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमे 36 विजेताओं को आज टाउन हॉल ले पुरस्कार दिया। वही जीते हुए प्रतिभागियों को अलग अलग इनाम के रूप में 3000-3000 व 1000-1000 रुपये ऑनलाइन विजेताओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, सीताराम जयसवाल, पार्षद रामप्रकाश सहित जनप्रतिन्धी और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।