
ब्रेकिंग न्यूज़:झरना में मनाया गया पंडित लोचन प्रसाद पांडे की जयंती
पामगढ़/4 जनवरी 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झरना में पंडित लोचन प्रसाद पांडे की जयंती समारोह आयोजित की गई। इस आयोजन को कराने में शिक्षक मनोज कुमार नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।पांडे जी छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व में से एक है उनका साहित्य व इतिहास में अभूतपूर्व योगदान है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ देवधर महंत सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, लेखक व कवि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पांडे जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि ने साहित्य व इतिहास में उनके योगदान को रेखांकित किया व छत्तीसगढ़ में ऐसा पुरोधा ने जन्म लिया उसके लिए छत्तीसगढ़ की माटी को नमन किया ।इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक उदय कांत राठौर पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका कल्पना चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरना के प्राचार्य महारथी यादव तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे विद्यार्थियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।