छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने आयोजित किया वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम

आजीविका का साधन है बिहान जरूरतमंदों को मिलता अनिवार्य लाभ -एडीओ जांगड़े

कसडोल 08 अगस्त 2022 । जनपद पंचायत कसडोल एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बिहान योजना के तहत कलस्टर बोरसी और सेमरिया में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बोरसी कलस्टर के बिहान योजना के तहत गठित समूहों के पदाधिकारीयों सहित सदस्यों ने भाग लिया।

 

 

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल के ब्रांच मैनेजर सुदीप कुमार सिन्हा ने समूहों के महिलाओं को अपने बैंक में समूह के खाते, पीएमजेजेवाय ,पीएमएसबीवाय , अटल पेंशन, एटीएम , स्टेटमेंट सहित समूहों के संचालन रजिस्टर मेंटेन, लेखा जोखा दुरुस्त रखने सहित समूह लोन के बारे जानकारी दिया गया। इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगभग 8 समूहों को ब्रांच मैनेजर श्री सिन्हा ने झंडा का वितरण किया। इसके बाद झंडा फहराने की गाइडलाइंस को भी विस्तार से बताया।

 

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित विकास विस्तार अधिकारी विश्वनाथ जांगड़े ने बिहान योजना से ग्रामीणों को कैसे आजीविका का साधन बनाना सहित अन्य जानकारी विस्तार से बताया एवं समूह के पंजीयन से लेकर लोन अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। श्री जांगड़े ने आगे बताया कि आज ही के दिन बोरसी कलस्टर का स्थापना हुवा था जिसका एक वर्ष होने पर स्थापना दिवस भी आज मनाया गया। जिसमें समहू के महिलाओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिए और विभिन्न योजनाओं के बारे जाने और बोरसी कलस्टर के एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशियां मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से ब्रांच मैनेजर सुदीप कुमार सिन्हा , कैशियर अनिल कुमार होता ,बीसी मोती लाल बंजारे , भानु प्रताप साहू, विकास राव एवं बिहान योजना से विकास अधिकारी विश्वनाथ जांगड़े, पी आर पी सुनीता साहू , एफएलसीआरपी लक्ष्मी कमलवंशी , चिंता बाई रात्रे, मलेशिया पैकरा , बैंक सखी नम्रता साहू एवं बोरसी के उपसरपंच प्रतिनिधि यदु उपस्थति रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Check Also

Close
Back to top button
Close
Close