
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर श्री सोनी से की सौजन्य भेंट
कोण्डागांव, 07 जुलाई 2022 l जिले के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर श्री दीपक सोनी से सौजन्य भेंट कर विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के बारे में उन्हें अवगत कराया। इस दौरान नव पदस्थ कलेक्टर श्री सोनी ने उनकी समस्या एवं मांगों के निराकरण हेतु सम्यक रूप से प्रयास करने हेतु भरोसा दिलाया। वहीं सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने, वनों की सुरक्षा एवं संरक्षण, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने, सुपोषण अभियान हेतु व्यापक सहभागिता, सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने इत्यादि की दिशा में समाज के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाने पर बल दिया और समाज के लोगों से इस ओर सक्रिय सहभागिता निभाने का भी आग्रह किया। इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री भंगाराम सोढ़ी सहित अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।