
कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत बेलतरा में बैठक आयोजित।
बिलासपुर 12 मई 2022 । कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत बेलतरा ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्र अकलतरी के बूथ क्रमांक 102 में बैठक हुई। बैठक में बूथ गठन को लेकर चर्चा हुई।
बूथ सदस्य सूर्य प्रकाश श्रीवास के निवास में रात्रि भोज आयोजित किया गया।जहां मनोज पटेल , विस्तारक यश देवांगन , सायबर विस्तारक आशीष पटेल , पुरषोत्तम काछी, कोमल पटेल ,नरेंद्र केवट,एवं बूथ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market