मेसर्स ओम दाल मिल को आबंटित भूमि निरस्त , आपत्ति 7 दिन के भीतर दे सकते हैं

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर, 19 मई 2021।मुख्य महा प्रबन्धक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र बिलासपुर द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि मेसर्स ओम दाल मिल, इकाई स्वामी श्री सुशील पिता श्री ओम प्रकाश छाबड़ा, मकान नं. 9118, अज्ञेय नगर, जरहाभाठा, भू-खण्ड क्रमांक 9 का भाग कुल रकबा 30000 वर्गफुट (0.68 एकड़) भूमि का आबंटन दाल पल्सेस उद्योग स्थापना हेतु किया गया था। इकाई निरंतर उत्पादनरत न होने के कारण भूमि-निरस्तीकरण आदेश माह फरवरी 2021 में जारी कर इकाईध्भू-खण्ड के पते पर प्रेषित की गई थी।किन्तु इकाई स्वामी द्वारा किसी प्रकार की अपील प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः पूर्व में जारी भूमि-निरस्तीकरण आदेश कोे प्रभावशील मानते हुए भूमि का आधिपत्य पंचनामा के माध्यम से प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस सूचना के द्वारा आम जनो को सूचित किया गया है कि यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो 07 दिवस के भीतर अपना पक्ष रख सकते हैं। अन्यथा नियमानुसार एकपक्षीय आधिपत्य ग्रहण कर लिया जायेगा एवं इस संबंध में कोई दावा स्वीकार योग्य नहीं होगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close