बिलासपुर 30 अप्रैल 2021।छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान( सिम्स) में कोविड 19 प्रबंधन के समन्वय व समीक्षा हेतु श्रीमती नुपुर पन्ना राशि अतरिक्त कोलेक्टर ,बिलासपुर को प्रशासक / नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौपे जाने का पत्र कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने अपर सचिव को भेजा है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान( सिम्स) जिले तथा संभाग की सबसे बड़ी चिकित्सा महाविद्यालय है। यँहा संभाग के अन्य जिलों से मरीज भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। यँहा आरटी पीसीआर लैब, टु नॉट सहित 142 बिस्तरों का कोविड हॉस्पिटल संचालित है, वर्तमान में सिम्स प्रबंधन एवं आम जनता के बीच मे समन्वय का अभाव होने के कई मामले प्रशासन के संज्ञान में आ रहे है अधिकाधिक इस प्रकार के प्रकरणों की वजह से कोविड जन्य परिस्थितियो का निराकरण किया जाना संभव नही हो पा रहा है।
अतः नूपुर राशि पन्ना अतिरिक्त कलेक्टर को सिम्स का कोविड 19 प्रबंधन/नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौपने का कष्ट करें।