बिलासपुर 08 जनवरी 2021।बिलासपुर विकास खंड शिक्षा कार्यालय में आज “मुख्यमंत्री अलंकरण योजना” के तहत प्राथमिक शाला के शिक्षको को पवित्र सिंह बेदी विकास खंड शिक्षा अधिकारी, देवी चंद्राकर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बिल्हा , मुकेश मिश्रा ,अखिलेश तिवारी, श्रीमती सुनीता ध्रुव , श्रीमती दीप्ति गुप्ता ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि “मुख्यमंत्री अलंकरण योजना” के तहत धीरेंद्र पांडेय सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला मुढीपार, संकुल बिल्हा श्री हेमंत कोसले, प्राथमिक शाला द गौरी संकुल दगोरी श्री बसंत दुबे , संकुल बैमा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाल, श्रीफल एवं 5,000/- रुपए का चेक दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोविड- 19 एवं “पढ़ाई तुहर दुआर” में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रत्येक संकुल के 4-4 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुनील कुमार पांडेय, केशव कुमार वर्मा, राकेश शुक्ला, राजेश कौशिक, देव नारायण यादव, सुशील कैवर्त,ईश्वर साहू ,दयाराम कश्यप ,द्वारिका प्रसाद कश्यप, ज्ञानेंद्र राय जिलानी ,संतोष वैष्णव, दिलेश्वर कंगन, राजेश गुप्ता, मनोज, अनिल शर्मा सहित सभी शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे ।