बिलासपुर 26 मार्च 2021। जिला पंजीयक कार्यालय को देखकर लगता नही है की अभी भी कोरोना है । यँहा न कोई मास्क पहन रहे है, ना किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
मार्च महीना होने की वजह से जिला पंजीयक कार्यालय में सुबह 11 बजे से देर रात तक रजिस्ट्रियां चल रही है। लेकिन यँहा कोरोना गाइड लाइन का पालन न कर इस गाइड लाइन का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । यँहा न लोगो के मुंह मे मास्क है, ना ही यँहा लोगों के द्वारा किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
जिला पंजीयक कार्यालय में आज कल रजिस्ट्री करवाने वालो की भीड़ लगी हुई है। कार्यालय लोगो की भीड़ से दिन भर खचाखच भरा रहता है। ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराना अत्यंत आवश्यक है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से यहां कोरोना का गाइड लाइन का कोई पालन नही कराया जा रहा है। जिसकी वजह से लोग यँहा बेपरवाह हो गए है और दिन भर कार्यालय में लोगो की भीड़ जमी हुई है।
आज शहर में कोरोना मरीजो की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही भविष्य के लिए चिंता जनक हो सकती।पंजीयक अधिकारीगण अपने राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इस तरह लापरवाही बरत कर आम जनता की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ी खिलवाड़ कर रहे है।