● नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ●छत्तीसगढ़ राज्य चारो ओर से आदिवासियों से घिरा हुआ प्रदेश है फिर भी यँहा की लड़कियां आगे बढ़ रही हैं – शैलेष पाण्डेय
बिलासपुर 19 मार्च 2021।क्राई मुंबई द्वारा शहर के होटल सेंट्रल प्वाइंट में 18 वर्ष तक विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के सार्वभौमीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
जंहा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने इस वर्ष के बजट में एजुकेशनल बजट पर बढ़ोतरी की है। ऑनलाइन एजुकेशनल का सरकार ने विस्तार किया है। छत्तीसगढ़ राज्य चारो ओर से आदिवासियों से घिरा हुआ प्रदेश है फिर भी यँहा की लड़कियां आगे बढ़ रही हैं।
सुशील कुमार सिंह द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण करते हुए विस्तार से समस्या और नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार के साथ हम क्या क्या कर सकते हैं इसके लिए उपस्थित सौभाग्य को संवेदनशील तथा जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, बीईओ पवित्र बेदी,कानूनी मार्गदर्शक केंद्र से दिव्या जायसवाल, मीनाक्षी पांडेय आदि विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।
इस एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला में सरगुजा से 07 जशपुर से 02,कोरिया से 02,कोरबा से 13, जांजगीर चांपा से 07, कवर्धा से 09, मुंगेली से 03 एवं बिलासपुर से 35 सहभागियों ने भाग लिया।प्रदेश के कुल 8 जिलों से 78 सहभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के अंत में संतोष देवांगन द्वारा उपस्थित अतिथियों व सहभागियों के प्रति आभार व सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यशाला में प्रमुखरूप से मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति बिलासपुर के कार्यकर्ता कुमारी स्वाति गुप्ता, श्रीमती हीरा दुबे, श्रीमती सुनीता दास, श्रीमती संजना, कुमारी दीपिका ठाकुर ,अमन कौशल आदि उपस्थित रहे।