बिलासपुर 15 जानवरी 2021। छत्तीसगढ़ आयु र्विज्ञान संस्थान ( सिम्स) का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामनाथ घोष को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में कोरोना की पहला टीका लगाया जाएगा।
रामनाथ ने ग्लोबल36गढ़ न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोरोना का टीका लगवाने के लिए बेहद उत्सुक है। उसका कहना है कि बहुत लंबे समय के इंतजार के बाद कोरोना का वैक्सीन का निजात आज हो पाया है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित है। सिम्स कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आरती पाण्डेय ने स्वयं फोन कर उसे सुबह 10 बजे सिम्स पहुचने को कहा है तथा कोरोना का पहला टीका उसे ही लगाया जाएगा इसकी जानकारी दी है। जिसे सुनकर वह बहुत ही उत्साहित व गौरवान्वित हो रहा है, हालांकि उनकी पत्नी उसे पहले टीका लगाए जाने से थोड़ा चिंतित व घबराई हुई है।
ज्ञात हो कि इस कोरोना वैक्सीन को लगवाने वाला बिलासपुर सिम्स में वह पहला सख्स होगा। सिम्स में कल शनिवार को 106 लोगो को कोरोना का टीका लगाया जाऐगा। जिसकी लिस्ट आज स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहला नाम रामनाथ घोष का है जो सिम्स में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है।