बलौदाबाजार 11 मई 2021 । तालाबंदी के दौर में कोरोना महामारी के समय जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर के चिकित्सकों व स्टाफ ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है.जिनके बड़ी उपलब्धि से रात्रि एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया.महिला ने स्वस्थ बालिका को सामान्य जन्म दिया। दरअसल महिला कोरोना पॉजेटिव संक्रमित होने से निजी अस्पताल भर्ती करने से इंकार कर दिया था।और वह थक हारकर जिला कोविड सेंटर अस्पताल में पहुंची थी। यहां बी ऑक्सीजन बेड नहीं था पर अस्पताल प्रबंधन ने इंतजाम करके उसका सुरक्षित व सामान्य प्रसव करा दिया।
विदित हो सोमवार की रात दर्द से कराह रही ग्राम सलौनी की गर्भवती महिला कविता महिलांग 24 वर्षीय कोरोना पॉजेटिव को परिजन अस्पताल दर अस्पताल लेकर भटक रहे थे मगर महिला की स्थिति गंभीर बताकर निजी अस्पताल उसे भर्ती करने से इंकार करते रहे।
कविता का ऑक्सीजन लेवल भी 90 से नीचे चला गया था। अंत में जब वह जिला अस्पताल पहुँची तो पता चला वहां भी ऑक्सीजन बेड नहीं है मगर आँटो में तड़पती महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल कोरोना वार्ड के डिलीवरी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। कोरोना भयभीत परिवार के लिए यह अविस्मरणीय बन गया है.जिन्होंने मुश्किल हालात में लोगों के जीवन में खुशी लाने का काम करने वाले चिकित्सकों व स्टाप का आभार व्यक्त किया है।
ऑपरेशन का निर्णय ले पीपीई किट पहन कर सुरक्षित व सामान्य प्रसव कराया.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनवानी ने डेडिकेटेड कोविड प्रभारी डॉ शैलेन्द्र साहू से चर्चा कर महिला को भर्ती कराया. चुकी महिला का पहली डिलीवरी के दौरान एक बार सिजेरियन ऑपरेशन हो चुका था ऐसी स्थिति में दोबारा ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था और हालात इतनी नाजुक थी कि नार्मल डिलवरी का इंतजार भी नहीं किया जा सकता था क्योंकि बच्चे के पेट में पानी भी चला गया था।इन विपरीत परिस्थितियों में भी कोविड अस्पताल की टीम ने एक बार फिर कमाल दिखाया और महज आधे घंटे में ही जिला कोविड अस्पताल में डॉक्टरों के टीम ने कोरोना संक्रमित महिला का पीपीई किट पहनकर सुरक्षित व सामान्य प्रसव कराया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी.वहीं जब महिला द्वारा स्वस्थ बच्ची को जन्म देने की जानकारी परिजनों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।मेडिकल टीम द्वारा नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है तथा महिला का कोरोना इलाज जारी है।
डॉक्टर जंग जीत रहे और और मरीज जिंदगी……
दर्द देने कोरोना मुंह बार बाएं खड़ा है पर मेडिकल टीम भी हौसले के साथ उसे मात देने खड़ी है।उसके प्रयास से हर दिन एक नया आयाम स्थापित हो रहा है।कुछ दिन पहले लवन की कोरोना पीड़ित एक महिला भी इसी अस्पताल से स्वस्थ शिशु लेकर घर गई थी.जिला कोविड अस्पताल के इस महामारी में यह 20 वां सुरक्षित प्रसव है।
डॉक्टरों के टीम में ये रहे शामिल
डॉ प्रीति घृतलहरे।।
डॉ प्रीतिबाला घृतलहरे, सिस्टर अहिल्या वर्मा व कल्पना, वार्डबॉय मुरली।
कलेक्टर ने मेडिकल स्टॉफ को दी बधाई
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महिला परिजन व डॉक्टरों के टीम को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ को संकट काल में सहयोग प्रदान करने वाले एसडीएम, सीएमएचओ व डाक्टरों के टीम को भी परिजनों ने धन्यवाद दिया है।