बिलासपुर 31 दिसंबर 2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के दौरे में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों की एक बैठक ली।
बता दें कि आगामी 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे । दोपहर 1 बजे से देर शाम तक शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा न्यू सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। यही वजह है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आज सुबह जिले के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए है।