बिलासपुर 17 दिसंबर 2020। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आज 2 वर्ष पूरे हुये। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व बेलतरा विधान सभा के युवा नेता विनय शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो काम 15 सालो में नही कर सकी वह भुपेश सरकार ने 2 वर्षो में ही कर दिखाया।
किसान नेता शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुआ कहा कि भुपेश सरकार ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्यों पर किसानों की धान की खरीदी की और अपने घोषणा पत्र का पालन करते हुए किसानों को तय समय मे बोनस भी दिया। उसी तरह गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों से 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी कर रहे है जिससे ग्रामीण किसान अब पहले से ज्यादा स्वालंबी बन गए है। यही नही भुपेश सरकार ने आम जनता को इस लोकडॉउन में बहुत बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल आधा किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना लेकर आये, स्लम क्षेत्रो में रहने वाले गरीब मजदूरों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, दाई- दीदी क्लिनिक के माध्यम से मुहल्ले में जा कर महिलाओं की स्वास्थ्य चेकअप व ईलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार 50 हजार से 5 लाख तक कि सहायता राशि हर गरीब परिवार को दे रही है। कृषि भूमि की मुआवजा राशि अब बड़ा कर 4 गुना कर दिया गया है,18 लाख किसानों का 9000 करोड़ का कर्ज सरकार ने माफ किया है, मनरेगा के अंतर्गत 25 लाख बेरोजगार को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध करा रही है, 20 लाख बेरोजगार इंजीनियर का ई पंजीयन कर ब्लाक स्तर में काम दिया जा रहा है, 20 हजार शिक्षकों की स्थायी भर्ती की गई।
इस तरह भुपेश सरकार ने अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में गरीब,मजदूर, किसान,युवा,महिला आदि वर्गों को ध्यान में रखते हुए नई नई योजना बनाकर क्रियान्वित किया । ताकि सभी वर्गों के लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।