
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र नई दिल्ली की टीम ने NQAS कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे (बलौदा) का किया मूल्यांकन
बलौदा – डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) एवं उत्कर्ष तिवारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला जांजगीर के निर्देश तथा जिला सलाहकार आर.एम.एन.सी.एच.+ए डॉ अभिषेक कौशिक के सलाह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे द्वारा NQAS कार्यक्रम में भाग लिया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र, नई दिल्ली से 2 नामांकित मूल्यांकनकर्ता डॉ रविंद्र सिंह एवं डॉ एमगिस वसंत की टीम द्वारा दिनांक 29 एवम् 30 मई 2023 को सघन मूल्यांकन किया गया ।
दिल्ली के टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – जर्वे (ब) के विभिन्न पहलुओं जैसे संक्रमण नियंत्रण अभ्यास, रोगी देखभाल, रोगी प्रतिक्रिया, नैदानिक सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं पर अस्पताल का मूल्यांकन किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) कार्यक्रम की शुरुआत की गई, ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ-साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके।
ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे ब राज्य स्तरीय कायाकल्प योजना में स्वास्थ्य सुविधाएं व रख-रखाव सहित कई अन्य तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर से सम्मानित हो चुका है।
राष्ट्रीय स्तर के टीम के मूल्यांकन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ यू. के. तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, बलौदा, डॉ अभिषेक कौशिक, जी. गजेश, नेहा ठाकुर विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक – बलौदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे प्रभारी वीरेंद्र कुमार केसरवानी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – जर्वे ब में पदस्थ चिकित्सक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवम् अन्य कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया है।