जांजगीर-चांपा 30 नवम्बर 2020 पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला में नवयुवक ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि दाऊ राम रत्नाकर प्रदेश प्रभारी बसपा अध्यक्षता इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ के द्वारा अनावरण किया गया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता विश्वरत्न ज्ञान के प्रतीक आधुनिक भारत के प्रणेता की मूर्ति स्थापना पर नवयुवक समिति के अध्यक्ष व सदस्य को धन्यवाद दिया तथा संविधान की परिपालन का आग्रह किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बुधराम बौद्ध, राधेश्याम सूर्यवंशी ,उदल किरण ,रोहित डेहरिया, राजकुमार पटेल ,कमला खुंटे ,मुकेश रात्रे, लखेश्वर चौहान, हर कुमारी, शकुन देवी, शिवकुमारी रात्रे, विभीषण पात्रे ,कृष्णा रात्रे, विजेंद्र खरे ,अशोक अंचल ,भोलाराम रत्नाकर उपस्थित रहे।